विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2015

अमृतसर में एक मिनी बस की कार से भिड़ंत, हादसे में 9 की मौत

अमृतसर में एक मिनी बस की कार से भिड़ंत, हादसे में 9 की मौत
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
अमृतसर: पंजाब के अमृतसर जिले में एक मिनी बस की कार से भिड़ंत में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह हादसा बुधवार रात चंडीगढ़ से लगभग 250 किलोमीटर दूर अमृतसर-चौक मेहता रोड पर हुआ। मृतकों में एक लड़की और पांच महिलाएं भी शामिल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दुर्घटना के बाद आसपास के गांवों के गुस्साए लोगों ने मिनी बस में आग लगा दी। बस का चालक घटनास्थल से फरार हो गया। पीड़ित 'घरूका' नामक वाहन में सवार थे, जिसे बस ने टक्कर मार दी। यह स्थानीय तौर पर बनाया जाने वाला अवैध वाहन होता है। पुलिस का कहना है कि 'घरूका' में क्षमता से अधिक लोग सवार थे।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमृतसर, मिनी बस, कार से भिड़ंत, मौत, सड़क हादसा, Amritsar, Mini Bus, Car Collision, Death, Road Accident
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com