विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2015

फेसबुक पर शेयर की जा रही इस तस्वीर से कश्मीर में सुरक्षा बलों की उड़ी नींद

फेसबुक पर शेयर की जा रही इस तस्वीर से कश्मीर में सुरक्षा बलों की उड़ी नींद
फोटो सौजन्य : फेसबुक
श्रीनगर: फेसबुक पर इन दिनों सैनिकों जैसी वर्दी डाले कश्मीरी युवकों की एक ग्रुप फोटो खासी शेयर की जा रही है। आशंका है कि ये लोग किसी आतंकी गुट से जुड़े हो सकते हैं।

हाथों में एके- 47 राइफल थामे इन 11 लोगों की तस्वीर किसी अज्ञात जगह ली गई है। जम्मू कश्मीर में पुलिस का कहना है कि ये लोग आतंकी समूह हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े हैं और दक्षिण कश्मीर में सक्रीय हैं।

इस तस्वीर ने सुरक्षा बलों का भी ध्यान खींचा है और वह कह रहे हैं यह आतंकवाद का महिमामंडन कर ज्यादा लोगों को खुद से जोड़ने की कोशिश है। उनका कहना है कि जिस साइट पर यह तस्वीर अपलोड की गई, वे उसे ब्लॉक कर देंगे।

इस तस्वीर में दिख रहे लोगों में शामिल एक शख्स एक मंत्री का पूर्व निजी सुरक्षा गार्ड रह चुका है, जो इस साल मार्च में दो राइफल लेकर भाग गया था। वहीं पुलिस का कहना है कि इन लोगों में से एक हिजबुल का शीर्ष आतंकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फेसबुक, जम्मू कश्मीर, सुरक्षा बल, हिजबुल मुजाहिदीन, Facebook, Jammu Kashmir, Security Agencies, Hizbul Mujahideen