विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2016

जब एक ट्वीट देखकर 'प्रभु' फिर हुए मेहरबान, ट्रेन में चोटिल बच्चे को 20 मिनट में पहुंचाई राहत

जब एक ट्वीट देखकर 'प्रभु' फिर हुए मेहरबान, ट्रेन में चोटिल बच्चे को 20 मिनट में पहुंचाई राहत
रेलमंत्री सुरेश प्रभु
नई दिल्ली: देश में रेल मंत्री सुरेश प्रभु की कार्यशैली के तमाम लोग कायल हो गए हैं। सोशल मीडिया साइट पर शिकायत का असर यह है कि मदद की गुहार लगाने वाले शख्स को बहुत जल्द सहायता मिली और उसने धन्यवाद का ट्वीट भी किया।

वाक्या तब का जब विभूति नाम का एक शख्स एक ट्रेन से वैष्णु देवी की यात्रा निकला था और उनका बच्चा ट्रेन में ऊपर से गिर गया और उसके सिर पर चोट लग गई।
 
सिर से खूब बह रहा था और विभूति को कुछ समझ में नहीं आया तो उन्होंने ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई। रेलमंत्री सुरेश प्रभु को उन्होंने टैग किया था। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित रेल के अधिकारियों को निर्देशित किया। असर यह हुआ कि 20 मिनट के भीतर ट्वीट पर विभूति से रेल के किसी अधिकारी ने संपर्क कर उनका मोबाइल नंबर मांगा और उन्हें अगले रेलवे स्टेशन पर लुधियाना पर मदद का आश्वासन दिया।
 
  कुछ समय बाद विभूति ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने रेल मंत्री सुरेश प्रभु और उनकी टीम की खूब तारीफ की।
 
इस मदद वाले ट्वीट से पहले भी विभूति ने कोच में साफ सफाई को लेकर भी ट्वीट किया था और कुछ ही समय में उनकी शिकायत पर कार्रवाई की गई और शिकायत दूर हुई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विभूति, ट्वीट, रेल यात्रा, रेल मंत्री सुरेश प्रभु, सोशल मीडिया, ट्विटर, Vibhuti, Tweet, Rail Minister Suresh Prabhu, Social Media, Twitter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com