विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2015

वीडियो चैट : हमेशा रखें ध्‍यान, इंटरनेट पर कुछ भी नहीं है प्राइवेट!

वीडियो चैट : हमेशा रखें ध्‍यान, इंटरनेट पर कुछ भी नहीं है प्राइवेट!
नई दिल्ली: इंटरनेट हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है और इंटरनेट चैटिंग एक बेहद सामान्य-सी बात है, लेकिन इंटरनेट पर की जाने वाली हमारी प्राइवेट चैट असल में कितनी प्राइवेट होती हैं?

यह हम सभी जानते हैं कि अंजान लोगों के साथ चैट रूम में बैठकर वीडियो चैट करना सुरक्षित नहीं, लेकिन उन चैट्स और बातचीत का क्या, जो आप या हम अपने पार्टनर, दोस्त या उन लोगों के साथ करते हैं, जिनके साथ हम रिश्ते में हैं। क्या 'अपनों' से की गई यह अंतरंग बातचीत भी असल में उतनी ही सुरक्षित है, जितना हम सोचते हैं...?

यू-ट्यूब वीडियो
यू-ट्यूब चैनल ने 22 जून को इंटरनेट पर ऐसा ही एक वीडियो अपलोड किया, उन लोगों को जागरूक करने के लिए, जो कई बार वीडियो चैट करते वक्त असावधानी बरत जाते हैं। इस वीडियो का अंत हर किसी को चौंका सकता है या सदमा दे सकता है।

इस वीडियो को अब तक 15 लाख लोग देख चुके हैं। लगभग साढ़े तीन मिनट के इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक युवती अपने पार्टनर के साथ वीडियो पर चैट कर रही है। बातों ही बातों में पता चलता कि लड़की का पुरुष पार्टनर उससे किसी बात पर नाराज़ है और उसे शांत करने के लिए वह कैमरे के सामने स्ट्रिपिंग, यानी कपड़े उतारने को तैयार हो जाती है।

लड़की बार-बार यही कहती दिख रही है कि मैं ऐसा करते हुए सहज महसूस नहीं कर रही हूं, लेकिन पार्टनर की खुशी के लिए ऐसा करने को तैयार हो जाती है।

प्राइवेट चैट्स कितने प्राइवेट?
यह वीडियो देखने के साथ ही हम यह महसूस करते हैं कि असल में हम जितना सोचते हैं, हमारे प्राइवेट चैट्स उतने प्राइवेट नहीं होते। यह कड़वा सच किसी के लिए भी स्वीकार करना आसान नहीं है। वर्चुअल या आभासी दुनिया हमें हर किसी से जुड़ने का प्लेटफॉर्म तो जरूर देती है, लेकिन वह लोगों की जिंदगियां भी बर्बाद कर सकती है।

ऐसा कैसे हो सकता है, यह जानने के लिए इस वीडियो को जरूर देखें, ताकि भविष्य में जब आप भी किसी अपने के साथ निजी या अंतरंग बातचीत करें तो अपनी निजता को बचाकर रख सकें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वेबकैम चैट, प्रेमी युगल का वीडियो, वीडियो वायरल, Webcam Chat, Webcamonline Chatrooms, Online Privacy, Viral Video, ऑनलाइन निजता
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com