विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2022

अयोध्या : बीजेपी विधायक के बेटे के खिलाफ लूट, धमकाने और मारपीट का मामला दर्ज 

अयोध्या (Ayodhaya) में पुलिस ने बीजेपी (BJP) विधायक के बेटे पर मारपीट करने का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बुधवार को बताया कि जिले के खंडासा थानाक्षेत्र के रामनगर गांव के श्याम बहादुर सिंह की शिकायत पर फैजाबाद (Faizabad) के कोतवाली शहर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

अयोध्या : बीजेपी विधायक के बेटे के खिलाफ लूट, धमकाने और मारपीट का मामला दर्ज 
सिंह के अनुसार उनमें से एक ने उन पर पिस्तौल तान दी और गोली मारने की धमकी दी
अयोध्या:

अयोध्या (Ayodhaya) में पुलिस ने बीजेपी (BJP) विधायक के बेटे पर मारपीट करने का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बुधवार को बताया कि जिले के खंडासा थानाक्षेत्र के रामनगर गांव के श्याम बहादुर सिंह की शिकायत पर फैजाबाद (Faizabad) के कोतवाली शहर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सिंह ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि सोमवार की देर रात जब वह फैजाबाद के रोडवेज बस स्टेशन पर खड़े थे, तब एक सफेद एसयूवी गाड़ी वहां पहुंची और चार लोगों ने उस वाहन से बाहर आकर उन पर हमला किया और उन्हें बेरहमी से पीटा . सिंह के अनुसार उनमें से एक ने उन पर पिस्तौल तान दी और गोली मारने की धमकी दी.

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि वाहन को रुदौली से बीजेपी विधायक रामचंद्र यादव का पुत्र आलोक यादव चला रहा था. सिंह ने आरोप लगाया कि उन लोगो ने रुपये से भरा बैग भी छीन लिया जिसमें करीब एक लाख रूपये नकद और कुछ दस्तावेज थे . उन्होंने बताया कि जब वह मदद के लिए चिल्लाये और जनता इकट्ठा हुई तो वे भाग गए. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की जद में आ गयी.सिंह ने अपनी प्राथमिकी में यह भी कहा है कि यदि उनके साथ या उनके परिवार के साथ कोई अनहोनी होती है तो इसके लिए रुदौली विधायक रामचंद्र यादव जिम्मेदार होंगे.

उन्होंने यह भी आशंका जताई कि भविष्य में उन्हें निशाना बनाया जा सकता है और उनपर हमला किया जा सकता है. अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी शैलेश पांडेय ने कहा कि मंगलवार देर शाम प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है .




 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com