विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2017

ओडिशा में मिला 32 फीट लंबे ह्वेल का शव, देखने वालों की उमड़ी भीड़

ओडिशा में मिला 32 फीट लंबे ह्वेल का शव, देखने वालों की उमड़ी भीड़
ह्वेल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा.
भुवनेश्वर: ओडिशा के पुरी बीच पर सोमवार को 32 फीट लंबे ह्वेल का शव मिला. शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और वन विभाग की टीम पहुंचे. उन्होंने शव को अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही कहा कि ह्वेल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा. आसपास के लोग भी ह्वेल का शव देखने के लिए उमड़े. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक ओडिशा में पहले भी ह्वेल के शव मिलते रहे हैं. पिछले साल दिसंबर में पुरी जिले के बैधारा पेंथा समुद्र तट पर 42 फीट लंबे और 28 फीट चौड़े ह्वेल का शव मिला था. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने ह्वेल का शव बरामद किया. यह दुर्लभ प्रजाति की ह्वेल है जो अधिकांशतः प्रशांत महासागर में देखी जाती है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. बताया जा रहा है कि ह्वेल की मौत 10-15 दिन पहले हो गई थी और यह बहकर तट पर आ गई.

मालूम हो कि शार्क व्हेल दुनिया की सबसे लंबी मछली है. यह गर्म और उष्णकटिबंधीय समुद्रों में पाई जाती है. ये भारत के समुद्री तटों पर भी खूब मिलती हैं. अब उन्हें सुरक्षित रखने के उपाय किए गए हैं. शार्क व्हेल का आकार भले बड़ा हो लेकिन इनका लीवर अन्य शार्क से छोटा होता है.

ह्वेल मछलियां महासागरों, वैश्विक कार्बन संग्रहण और व्यावसायिक मछली पालन पर एक बड़ा और सकारात्मक प्रभाव डालती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: