विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2021

Delhi में कोरोना के 98 फीसदी मरीज स्वस्थ हुए, महज 1575 का चल रहा इलाज

Delhi Corona Cases : दिल्ली में 24 घण्टे में 199 केस सामने आए. 24 घण्टे में 119 मरीज ठीक हुए हैं. इस तरह स्वस्थ मरीजों का कुल आंकड़ा 6,22,114 पहुंच गया है.

Delhi में कोरोना के 98 फीसदी मरीज स्वस्थ हुए, महज 1575 का चल रहा इलाज
Delhi Corona Cases today : दिल्ली में 24 घंटे में 57,993 टेस्ट किए गए
नई दिल्ली:

Delhi में कोरोना के 98 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. महज 1575 मरीजों का ही इलाज चल रहा है. इससे दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर (Delhi Corona Cases) घटकर 0.34 फीसदी रह गई है. जबकि रिकवरी दर 98.04 फीसदी पहुंच गई है.

दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 1575 रह गई है. इसमें होम आइसोलेशन में 645 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.24 फीसदी तक गिर गई है.24 घण्टे में 6 मरीजों की मौत के साथ मौतों का कुल आंकड़ा 10,835 तक पहुंच गया है. दिल्ली में 24 घण्टे में 199 केस सामने आए. इससे कुल केस की संख्या 6,34,524 तक पहुंच गई है. 24 घण्टे में 119 मरीज ठीक हुए हैं. इस तरह स्वस्थ मरीजों का कुल आंकड़ा 6,22,114 पहुंच गया है.

दिल्ली में 24 घण्टे में 57,993 टेस्ट हुए . इसमें  31,247 RTPCR टेस्ट और 26,746 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. राजधानी में जांच का कुल आंकड़ा 1,05,53,039 पहुंच गया है. कोरोना डेथ रेट दिल्ली में 1.71 फीसदी है और कंटेंमेंट जोन की संख्या 1363 रह गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: