विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2014

कैंपस पत्रिका में मोदी विरोधी टिप्पणी को लेकर नौ विद्यार्थी गिरफ्तार

कैंपस पत्रिका में मोदी विरोधी टिप्पणी को लेकर नौ विद्यार्थी गिरफ्तार
फाइल फोटो
गुरुवायुर:

केरल में गुरुवायुर के श्रीकृष्णा कॉलेज की कैंपस पत्रिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अशोभनीय टिप्पणी के मामले में आज नौ विद्यार्थियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए और बाद में जमानत पर रिहा किए गए लोगों में पत्रिका के छात्र संपादक, उसके उपसंपादक और संपादकीय सलाहकार समिति के सदस्य शामिल हैं। उन पर धारा 153 समेत भादसं की विभिन्न धाराएं लगायी गयी हैं।

पुलिस ने इन विद्यार्थियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, क्योंकि पत्रिका में मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक और अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया गया था। इस महाविद्यालय को चलाने वाली गुरुवायुर श्रीकृष्णा मंदिर प्रबंधन समिति ने इस मामले में प्राचार्य से सफाई मांगी है।

इस क्षेत्र से इस तरह का यह दूसरा मामला है। इससे पहले एक पॉलीटेक्निक कॉलेज की कैंपस पत्रिका में मोदी की तस्वीर एडोल्फ हिटलर, ओसामा बिन लादेन, जॉर्ज बुश के साथ नकात्मक लोगों की सूची में था। इस पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य एवं कुछ अन्य विद्यार्थी पिछले सप्ताह गिरफ्तार किए गए थे और जमानत पर रिहा कर दिए गए थे। उन पर आईपीसी की विभिन्न धाराएं लगायी गई हैं।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, मोदी विरोधी टिप्पणी, केरल, Kerala, श्रीकृष्णा कॉलेज, Narendra Modi, Sree Krishna College
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com