नई दिल्ली:
महाराष्ट्र में पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात एक कार के ट्रक से टकरा जाने के कारण कार में सवार नौ विद्यार्थियों की मौत हो गयी. यह हादसा कदमवक बस्ती के समीप करीब डेढ़ बजे हुआ. लोनी कलभोर थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ जिन लोगों की इस हादसे में जान गयी वे रायगढ से सोलापुर की ओर अपने गृहनगर यावत जा रहे थे. उनकी कार नजदीक आ रहे ट्रक से टकरा गयी.'' उन्होंने बताया कि इस हादसे में कार के सभी नौ यात्रियों की मौत हो गई. उनकी उम्र 19-23 वर्ष के बीच थी. अधिकारी ने कहा, ‘‘ शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाये गये हैं. मामले की जांच की जा रही है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं