विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2019

9 March in History: 63 साल के हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर, जानिए 9 मार्च का पूरा इतिहास

9 March in History: विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारतीय पक्ष को पूरी मजबूती से रखने वाले देश के कांग्रेस नेता शशि थरूर आज ही के दिन पैदा हुए थे.

9 March in History:  63 साल के हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर, जानिए 9 मार्च का पूरा इतिहास
नई दिल्ली:

9 March in History: साल के तीसरे महीने का यह नौवां दिन कई घटनाओं का गवाह रहा है. विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारतीय पक्ष को पूरी मजबूती से रखने वाले कांग्रेस नेता शशि थरूर आज ही के दिन पैदा हुए थे और देश के प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन का जन्म भी नौ मार्च को ही हुआ था. 

देश दुनिया के इतिहास में नौ मार्च की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1934 : सोवियत पायलट और अंतरिक्ष यात्री यूरी गैगरिन का जन्‍म.
1951 : मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का जन्म.
1956 : भारत के प्रसिद्ध राजनयिक शशि थरूर का इंग्लैंड के लंदन में जन्म.
1959 : दुनियाभर में बच्चियों की पसंदीदा बार्बी डॉल को न्यूयार्क के अमेरिकन टॉय फेयर में पहली बार पेश किया गया.
1967: सोवियत तानाशाह जोसेफ स्तालिन की पुत्री स्वेतलाना ने देश छोड़ा और नयी दिल्ली में अमेरिकी दूतावास पहुंचकर राजनीतिक शरण मांगी.
1973 : उत्तरी आयरलैंड की जनता ने देश में हुए एक जनमत संग्रह में ब्रिटेन के साथ रहने के पक्ष में वोट डाला था. लगभग 57 प्रतिशत मतदाताओं ने ब्रिटेन के साथ रहने का समर्थन किया.
1986 : सेटेलाइट आधारित पहला टेलीफोन संपर्क नेटवर्क औपचारिक रूप से शुरू किया गया.
1999 : ब्रिटेन में भारतीय मूल के दिग्गज उद्योगपति स्वराज पॉल को सेंट्रल बर्मिंघम विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की.
2004 : पाकिस्तान ने 2000 किमी. की मारक क्षमता वाले सतह तक मार करने वाले 'शाहीन-2' (हत्फ-6) प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण किया.

VIDEO: शशि थरूर का विवादित बयान, ‘पीएम शिवलिंग पर बैठे बिच्छू की तरह'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com