विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2016

डेंगू का कहर : ओडिशा में 9 और पश्चिम बंगाल में 22 लोगों की मौत

डेंगू का कहर : ओडिशा में 9 और पश्चिम बंगाल में 22 लोगों की मौत
प्रतीकात्मक फोटो
  • ओडिशा में अब तक डेंगू से नौ लोगों की मौत
  • 5 हजार केस हुए अब तक दर्ज
  • पश्चिम बंगाल में 22 लोगों की मौत
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: दिल्ली के अलावा ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी डेंगू का कहर जारी है. ओडिशा में अब तक डेंगू से नौ लोगों की मौत हो चुकी है और 5 हज़ार से ज़्यादा केस दर्ज़ किए गए है. ओडिशा के कटक में कल S.C.B मेडिकल कॉलेज में डेंगू से पीड़ित 57 लोगों को भर्ती कराया गया. भर्ती कराए गए ज्यादातर लोग एक माइनिंग क्षेत्र के रहने वाले हैं. वहीं पश्चिम बंगाल में भी 5 हज़ार से ज्यादा डेंगू के मामले अब तक दर्ज किए जा चुके हैं और राज्य में इससे 22 मौतें हुई हैं.

वहीं दिल्ली के एक निजी अस्पताल में बुधवार को चिकनगुनिया से पीड़ित पांच और लोगों की मौत हो गई, जबकि एम्स ने एक संदिग्ध मामले की पुष्टि की, जिससे राजधानी में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई. इस रोग ने गंभीर स्वास्थ्य संकट पैदा कर दिया है. पांच मौतें अपोलो अस्पताल में हुईं और मरने वालों में ज्यादातर लोग 80 साल या इससे अधिक उम्र के थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, डेंगू, Delhi, Odisha, West Bengal, Dengue
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com