विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2021

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 8,702 नए मामले सामने आए; 3,744 ठीक हुए, 56 की मौत

महाराष्ट्र पुलिस ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के दौरान ड्यूटी निभाते समय जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के 183 परिजनों को नौकरियां दी हैं.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 8,702 नए मामले सामने आए; 3,744 ठीक हुए, 56 की मौत
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोनावायरस के 8,702 नए मामले सामने आए (फाइल फोटो)
मुंबई:

महाराष्ट्र (Maharashtra) में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस (Coronavirus) के 8,000 से अधिक नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 21,29,821 तक पहुंच गए. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य में गुरुवार को 8,702 नए मामले सामने आए, जबकि बुधवार को 8,807 नये मामले सामने आए थे. दिन में संक्रमण से 56 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 51,993 हो गई. राज्य में दिनभर में ठीक होने के बाद कुल 3,744 रोगियों को छुट्टी दी गई, जिससे अभी तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 20,12,367 हो गई. अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र में अब उपचाराधीन रोगियों की संख्या 64,260 है.

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों का महाराष्ट्र बजट सत्र पर असर

वहीं, महाराष्ट्र पुलिस ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के दौरान ड्यूटी निभाते समय जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के 183 परिजनों को नौकरियां दी हैं. डीजीपी हेमंत नगराले ने कहा कि राज्य के अलग-अलग पुलिस रेंज में ड्यूटी निभाते समय जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिवारों के 183 सदस्यों को इस सप्ताह नियुक्ति पत्र जारी किए गए. उन्होंने कहा कि इनमें 30 नियुक्ति पत्र बृहस्पतिवार को नागपुर में जारी किए गए. नागपुर और पड़ोसी जिलों में पुलिस विभाग के कामकाज की समीक्षा के लिए दो दिवसीय दौरे पर आए नगराले ने कहा कि सरकारी योजना के तहत अनुकंपा आधार पर नियुक्तियां की गयी हैं. डीजीपी ने कहा कि वर्तमान में महाराष्ट्र पुलिस में 20,000 रिक्तियां हैं और उन्हें दो चरण में भर्ती अभियान के जरिए भरने की योजना है. वर्तमान में 7,000 पुलिसकर्मियों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है.

Video: महाराष्ट्र : वाशिम के एक हॉस्टल में 190 छात्र कोरोना संक्रमित

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com