विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2021

कोरोना के 72% सक्रिय मरीज इन दो राज्यों में, 18 राज्यों में मौत का कोई नया मामला नहीं 

Corona Active Cases : बाकी के 33 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 5,000 से कम सक्रिय मरीज हैं. कुल सक्रिय मरीजों 76.5 प्रतिशत केरल, महाराष्ट्र और कर्नाटक में है. जबकि केरल और महाराष्ट्र में कुल 74.72 प्रतिशत सक्रिय मरीज हैं.

कोरोना के 72% सक्रिय मरीज इन दो राज्यों में, 18 राज्यों में मौत का कोई नया मामला नहीं 
33 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में एक भी सक्रिय मरीज नहीं
नई दिल्ली:

India Corona Active Cases :भारत में कुछ राज्यों में कोरोना के बढ़ते मरीज चिंता की वजह बने हुए हैं. देश के कुल 1.39 लाख कोरोना के सक्रिय मरीजों में  से 77 फीसदी महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में हैं. इनमें से भी 72 फीसदी सक्रिय यानी इलाज करा रहे मरीज तो महाराष्ट्र और केरल में हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी.

बाकी के 33 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 5,000 से कम सक्रिय मरीज हैं. कुल सक्रिय मरीजों 76.5 प्रतिशत केरल, महाराष्ट्र और कर्नाटक में है. जबकि केरल और महाराष्ट्र में कुल 74.72 प्रतिशत सक्रिय मरीज हैं. त्रिपुरा और दमन तथा दीव और दादरा एवं नगर हवेली में अभी केवल दो सक्रिय मामले हैं.

मंत्रालय ने कहा कि 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से पिछले 24 घंटे की अवधि में किसी मरीज की मौत की सूचना नहीं है. इनमें असम, राजस्थान, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, उत्तराखंड, मणिपुर, नगालैंड, लक्षद्वीप, मेघालय, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लद्दाख, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा और दमन तथा दीव और दादरा एवं नगर हवेली शामिल हैं. दस राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पिछले सप्ताह किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। इनमें अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, दमन और दीव तथा दादरा और नगर हवेली, लद्दाख, लक्षद्वीप, मणिपुर, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा शामिल हैं.

83 लाख लोगों को लगाया गया टीका
मंत्रालय ने बताया कि 15 फरवरी को सुबह आठ बजे तक देश में 83 लाख स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड-19 टीका लग चुका है. कोविड-19 टीकों की दूसरी खुराक के लिए टीकाकरण अभियान 13 फरवरी को उन लाभार्थियों के लिए शुरू किया गया जिन्होंने पहली खुराक के 28 दिन पूरे कर लिए हैं. टीकाकरण अभियान के 30वें दिन (14 फरवरी, 2021) को 877 सत्रों में कुल 21,437 लाभार्थियों को टीके लगाए गए. इनमें से 20,504 लाभार्थियों को पहली खुराक और 933 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई.

यूपी में सबसे ज्यादा 10 फीसदी टीके
भारत में टीका लगवाने वाले हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर में से 69 प्रतिशत दस राज्यों से हैं. अकेले उत्तर प्रदेश में 10.4 प्रतिशत (8,58,602) लाभार्थी हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 9,489 मरीजों के स्वस्थ होने से देश में अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 1,06,21,220 हो गई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: