विज्ञापन
This Article is From May 13, 2021

असम में कोरोना वायरस संक्रमण से 71 मौतें, 5,657 नए मामले सामने आए

राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,10,086 हो गए, मृतकों की संख्या बढ़कर 1,909 हो गई

असम में कोरोना वायरस संक्रमण से 71 मौतें, 5,657 नए मामले सामने आए
प्रतीकात्मक फोटो.
गुवाहाटी:

असम में बुधवार को कोविड-19 के कारण 71 और मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,909 हो गई, जबकि संक्रमण के 5,657 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,10,086 हो गए. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने यह जानकारी दी.

वर्तमान में, राज्य में कुल 40,970 मरीजों का इलाज चल रहा है. एनएचएम ने अपने बुलेटिन में कहा कि दिन में बीमारी से 3,880 लोग ठीक हुए, जिससे राज्य में अब तक ठीक हो चुके कुल लोगों की संख्या 2,65,860 हो गई.

बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में टीकों की कुल 32,31,673 खुराक दी गई हैं. बुधवार को कुल 38,591 लोगों को टीका लगाया गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com