नई दिल्ली:
पकिस्तान के युद्धविराम उल्लंघन की जबाबी कार्रवाई में बीएसएफ ने सात पाकिस्तानी रेंजर्स को मार गिराया है. बीएसएफ की फायरिंग में एक आतंकवादी भी मारा गया है. जम्मू के हीरानगर सेक्टर में एक बार फिर पाकिस्तान ने युद्धविराम का उल्लंघन किया.
शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे पाकिस्तानी रेंजर्स ने स्नाइपर राइफल से फायरिंग शुरू की थी. पाकिस्तान की इस गोलाबारी में बीएसएफ का एक जवान गुरनाम सिंह घायल हो गया था. गुरनाम सिंह को तुरंत जम्मू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और घायल जवान की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.
इसके बाद बीएसएफ ने पाकिस्तानी हमले का माकूल जबाब दिया. बता दें कि यह वही सेक्टर है जहां पर 19-20 अक्टूबर की रात को पांच से छह आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी, लेकिन बीएसएफ जवानों की चौकसी की वजह से उन्हें वापस लौट जाना पड़ा.
बीएसएफ के आईजी ने कहा कि शुरुआत उन्होंने की है और इसका जवाब उन्हें मिल गया, उन्ही की भाषा में. दुस्साहस न करें तो बेहतर होता. हालांकि पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि भारत की तरफ से जो सात रेंजर्स को मारने का दावा किया जा रहा है वो पूरी तरह से गलत है.
बीएसएफ की फायरिंग में बुधवार को भी एक आतंकी मारा गया था. बीएसएफ अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर हाई अलर्ट पर है, ताकि किसी भी तरह की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर सके.
वहीं सरहद पर जारी तनाव को देखते हुए जम्मू इलाके में पाकिस्तानी रेंजर्स के निशाने पर आने वाले कई सरहदी गांवों को खाली कराया गया है, ताकि आम जनता में जान-माल का नुकसान न हो.
शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे पाकिस्तानी रेंजर्स ने स्नाइपर राइफल से फायरिंग शुरू की थी. पाकिस्तान की इस गोलाबारी में बीएसएफ का एक जवान गुरनाम सिंह घायल हो गया था. गुरनाम सिंह को तुरंत जम्मू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और घायल जवान की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.
इसके बाद बीएसएफ ने पाकिस्तानी हमले का माकूल जबाब दिया. बता दें कि यह वही सेक्टर है जहां पर 19-20 अक्टूबर की रात को पांच से छह आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी, लेकिन बीएसएफ जवानों की चौकसी की वजह से उन्हें वापस लौट जाना पड़ा.
बीएसएफ के आईजी ने कहा कि शुरुआत उन्होंने की है और इसका जवाब उन्हें मिल गया, उन्ही की भाषा में. दुस्साहस न करें तो बेहतर होता. हालांकि पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि भारत की तरफ से जो सात रेंजर्स को मारने का दावा किया जा रहा है वो पूरी तरह से गलत है.
बीएसएफ की फायरिंग में बुधवार को भी एक आतंकी मारा गया था. बीएसएफ अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर हाई अलर्ट पर है, ताकि किसी भी तरह की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर सके.
वहीं सरहद पर जारी तनाव को देखते हुए जम्मू इलाके में पाकिस्तानी रेंजर्स के निशाने पर आने वाले कई सरहदी गांवों को खाली कराया गया है, ताकि आम जनता में जान-माल का नुकसान न हो.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं