विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2015

मुंबई : 7/11 लोकल ट्रेन धमाकों के मामले में 5 को फांसी, 7 को उम्रकैद

मुंबई : 7/11 लोकल ट्रेन धमाकों के मामले में 5 को फांसी, 7 को उम्रकैद
फाइल फोटो...
मुंबई:

नौ साल पहले हुए 11 जुलाई, 2006 के लोकल ट्रेन धमाकों के मामले में मकोका कोर्ट ने पांच दोषियों को फांसी की सज़ा सुनाई है, और सात दोषियों को उम्रक़ैद की सज़ा दी है। सरकारी पक्ष ने आठ दोषियों के लिए फांसी की सज़ा मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने ट्रेन में बम रखने वालों को फांसी की सज़ा दी है, जबकि पांच मददगारों को उम्रक़ैद की सज़ा दी गई है।

सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेंगे दोषी
कोर्ट में दोषियों की पैरवी करने वाले वकील ने कहा है कि वो मकोका कोर्ट की ओर से सुनाई गई सजा के ख़िलाफ़ हाइकोर्ट में अपील करेंगे। इस आतंकी वारदात में 180 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई थी।

(जानिए, किस साजिश के तहत किसे कितनी सजा मिली...)

अभियोजन ने मांगी थी फांसी और उम्रकैद
इससे पहले इस मामले में विशेष जज ने पिछले हफ़्ते सज़ा पर दलीलों को लेकर सुनवाई पूरी की। इसमें अभियोजन पक्ष ने दोषी करार दिए गए आठ लोगों के लिए फांसी और चार को उम्रकैद की सज़ा दिए जाने की मांग की थी। विशेष मकोका कोर्ट ने 23 सितंबर को मामले में सज़ा पर अपने फैसले को 30 सितंबर तक के लिए सुरक्षित रख लिया था।

दोषियों ने पीडि़त परिवारों से मांगी मदद
धमाकों के दोषियों ने धमाके के पीडि़त परिवारों से मदद की गुहार लगाई थी। जेल में बंद सभी 12 दोषियों ने पत्र लिखकर कहा कि जिस तरह आप धमाके के पीड़ित है वैसे ही हम सिस्टम के पीड़ित हैं। हमें न्याय दिलाने में मदद कीजिए।

धमाकों में 180 से ज्‍यादा मौत, 800 से अधिक घायल
इससे पहले 11 सितंबर को कोर्ट ने 13 आरोपियों में से 12 को दोषी करार दिया था, जबकि एक को बरी कर दिया। 11 जुलाई 2006 को कुल 7 धमाके हुए थे। शाम 6. 23 मिनट से 6.28 मिनट के बीच ये धमाके हुए थे, जिसमें 187 मरे और 817 जख्मी हुए थे। ये धमाके बांद्रा, माहिम, मीरा रोड, माटुंगा, जोगेश्वरी, खार सबवे, बोरीवली में हुए थे। इस आतंकी वारदात में 180 से ज़्यादा लोग मारे गए थे, जबकि 800 से अधिक लोग घायल हुए थे।

वीडियो रिपोर्ट देखने के लिए तस्वीर पर क्लिक करें...

ये हैं 7/11 धमाके के दोषी
  • कमाल अहमद मोहम्मद वकील अंसारी
  • डॉ. तनवीर अहमद मोहम्मद इब्राहिम अंसारी
  • मोहम्मद फ़ैज़ल अताउर रहमान शेख़
  • एहतेशाम कुतुबुद्दीन सिद्दीक़ी
  • मोहम्मद मजीद मोहम्मद शफ़ी
  • शेख़ मोहम्मद अली आलम शेख़
  • मोहम्मद साजिद मगरब अंसारी
  • मुजम्मील अतउर रहमान शेख़
  • सोहेल महमूद शेख़
  • जमीर अहमद रहमान शेख़
  • नाविद हुसैन ख़ान
  • आसिफ़ ख़ान बशीर ख़ान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com