विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2016

बिहार : अवैध मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच हथियार के साथ छह गिरफ्तार

बिहार : अवैध मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच हथियार के साथ छह गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर
मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना अंतर्गत सिरमतपुर बगान में संचालित एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का शनिवार को भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने पांच अवैध हथियार के साथ छह लोगों को धर दबोचा.

पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए लोगों में मो. बदरुद्दीन, राहुल यादव, सोनू यादव, मोनू यादव, मो. जावेद और मो. फैयाज शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि उक्त मिनीगन फैक्ट्री से पुलिस ने 4 पिस्तौल, एक दोनाली बंदूक, 78 कारतूस और हथियार बनाने के अन्य उपकरण बरामद किए हैं.

किशनगंज में पिस्टल के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
बिहार के ही किशनगंज जिले के सदर थाना क्षेत्र से विशेष कार्य बल की एक टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर तीन हथियार तस्करों को एक पिस्टल और 6 कारतूस के साथ धर दबोचा.

पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार ये तीनों हथियार तस्कर नगालैंड से उक्त हथियार लेकर मुंगेर जिला आपूर्ति करने जा रहे थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों तस्करों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है कि नहीं, इसकी जांच की जा रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, मुंगेर, अवैध मिनी गन फैक्ट्री, पुलिस, हथियार, किशनगंज, पिस्टल, Mini Gun Factory, Bihar, Bihar News, बिहार न्यूज, Police, Weapon, Kishanganj, Pistol
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com