
विजय माल्या हुए लंदन में गिरफ्तार
नई दिल्ली:
बैंकों से लिए गए 9,000 करोड़ रुपये के ऋण चुकाए बिना देश छोड़कर चले जाने वाले शराब कारोबारी विजय माल्या को मंगलवार सुबह लंदन में स्कॉटलैंड यार्ड द्वारा गिरफ्तार कर लिए जाने की ख़बर है. बताया गया है कि उन्हें वेस्टमिंस्टर कोर्ट में पेश किया जाएगा. पिछले साल विजय माल्या उस समय देश छोड़कर जाने में कामयाब हो गए थे, जब विभिन्न बैंक उनसे ऋण की वसूली की कोशिशों में जुटे हुए थे. बाद में भारत सरकार ने विजय माल्या का पासपोर्ट भी रद्द कर दिया था, और इसी आधार पर यूके की सरकार से उन्हें भारत डिपोर्ट कर देने का आग्रह किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने माल्या की गिरफ्तारी पर कहा कि मामले में किसी को कोई रियायत नहीं दी जाएगी. माल्या के खिलाफ भी विधिवत कार्रवाई की जाएगी.
जानें विजय माल्या केस में कब क्या हुआ
जानें विजय माल्या केस में कब क्या हुआ
- 2 मार्च, 2016- 9400 करोड़ के देनदार विजय माल्या ने देश छोड़ा
- 18 अप्रैल, 2016- माल्या के खिलाफ़ गैर ज़मानती वारंट
- 24 अप्रैल, 2016 विजय माल्या का पासपोर्ट रद्द हुआ
- 29 अप्रैल, 2016 भारत ने ब्रिटेन से माल्या को लौटाने के लिए कहा
- 9 मई, ईडी ने इंटरपोल से नोटिस की मांग की
- 18 अप्रैल, 2017- विजय माल्या लंदन में गिरफ़्तार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं