विज्ञापन
This Article is From May 06, 2012

सिंगरौली में कोयला खदान धंसी, 6 की मौत

सिंगरौली: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में कोयला खदान के धंस जाने से छह मजदूरों की मौत हो गई, वहीं घायल दो मजदूरों की हालत गंभीर है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह बरगवां क्षेत्र के चिगनी टोला में स्थित कोयला खदान में मजदूर उत्खनन कर रहे थे। तभी अचानक खदान का एक हिस्सा धंस गया और 13 मजदूर फंस गए। राहत व बचाव कार्य के जरिए सात ग्रामीणों को निकाल लिया गया हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। इन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

बताया गया है कि इस हादसे में छह मजदूरों शमीमुद्दीन, मीर हसन, शफाक अली, आरिफ उद्दीन, छुटका व अनवार मुहम्मद की मौत हो गई। कलेक्टर एम. सलवेंद्रम ने बताया है कि जिस समय हादसा हुआ उस समय 13 ग्रामीण कोयला निकाल रहे थे। छह की मौत हो गई है। आठ घंटे तक चले राहत व बचाव कार्य में सात मजदूरों को बचा लिया गया है।

प्रशासन ने इस कोयला खदान को तीन दिन पहले बंद करा दिया था। उसके बाद भी रविवार को कोयला निकाला जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
सिंगरौली में कोयला खदान धंसी, 6 की मौत
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com