विज्ञापन
This Article is From May 24, 2017

झारखंड में सामूहिक हत्याकांड में छह और गिरफ्तार, कुल 26 लोग गिरफ्तार

भीड़ द्वारा 18 मई को दो घटनाओं में पीट-पीट कर की गई हत्या के सिलसिले में पुलिस ने छह और लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसके साथ ही इन मामलों में गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या 26 पहुंच गई है.

झारखंड में सामूहिक हत्याकांड में छह और गिरफ्तार, कुल 26 लोग गिरफ्तार
भीड़ ने बच्चा चोर के आरोप में 7 लोगों को पीट-पीट कर मार डाला था (फाइल फोटो)
जमशेदपुर: भीड़ द्वारा 18 मई को दो घटनाओं में पीट-पीट कर की गई हत्या के सिलसिले में पुलिस ने छह और लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसके साथ ही इन मामलों में गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या 26 पहुंच गई है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (पूर्व सिंहभूम) अनूप टी. मैथ्यू ने बताया कि उन्होंने नागडिह घटना के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. सरायकेला-खार्सवान के पुलिस अधीक्षक राकेश बंसल ने राजनगर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में शोभापुर घटना के मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की पुष्टि की.

इससे पहले, शनिवार को इस इस्पात नगरी में इन दो घटनाओं और हिंसक झड़पों के संबंध में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने बताया कि अन्य दोषियों को पकड़ने के लिए लगातार छापे मारे जा रहे हैं.

गौरतलब है कि 18 मई को बच्चा चोर होने के संदेह के बाद राजनगर में चार लोगों को पीट - पीट कर मार डाला गया था जबकि नागडिह में भीड़ ने तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com