विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2014

मध्य प्रदेश में परीक्षा घोटाले में 50 लोग गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में परीक्षा घोटाले में 50 लोग गिरफ्तार
भोपाल:

मध्य प्रदेश में व्यावसायिक परीक्षा मंडल घोटाले में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की छापेमारी के बाद 50 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये छापेमारी इंदौर, उज्जैन, बदवाणी, रतलाम और कई दूसरे इलाकों में हुई।

छापेमारी के बाद एसटीएफ ने छात्रों, उनके अभिभावकों और दलालों सहित करीब 100 लोगों को हिरासत में लिया था। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ हो रही है। आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

इस मामले में मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। 2006 से शुरू हुए इस घोटाले में शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों, नेताओं, सरकारी कर्मचारियों, छात्रों, दलालों की साठगांठ सामने आई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्य प्रदेश परीक्षा घोटाला, व्यावसायिक परीक्षा मंडल घोटाला, Madhya Pradesh Exam Scam, Exam Board, Special Task Force
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com