विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2016

यौन उत्पीड़न के आरोपी पचौरी के खिलाफ दायर हो सकती है 500 पन्नों की चार्जशीट : सूत्र

यौन उत्पीड़न के आरोपी पचौरी के खिलाफ दायर हो सकती है 500 पन्नों की चार्जशीट : सूत्र
टेरी (द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट) के कार्यकारी उपाध्यक्ष आर के पचौरी
नई दिल्ली: यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे टेरी (द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट) के कार्यकारी उपाध्यक्ष डॉ. आर के पचौरी के खिलाफ 500 पन्नों की चार्जशीट दायर हो सकती है। गौरतलब है कि आर के पचौरी पर टेरी की एक रिसर्च असिसटेंट ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। सूत्रों के मुताबिक चार्जशीट में पचौरी द्वारा भेजे गए एसएमएस और ईमेल शामिल हो सकते हैं। साथ ही इसमें 25 अहम गवाहों के बयान भी हो सकते हैं। हालांकि डॉ पचौरी अपने पर लगे सभी आरोपों को नकारते आए हैं।

टेरी बोर्ड का रोल
पिछले साल फरवरी में टेरी में काम करने वाली 29 साल की रिसर्च असिसटेंट ने पचौरी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके बाद टेरी बोर्ड ने डॉ पचौरी की जगह डॉ अजय माथुर को नया डीजी घोषित किया। लेकिन मामला तब बिगड़ता लगा जब टेरी बोर्ड ने पचौरी को वाइस चेयरमैन के पद पर बैठा दिया जिस पर फिर विवाद शुरू हो गया था।

इस हफ्ते जब एक और महिला ने भी पचौरी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया तब बोर्ड ने कोर्ट में जारी केस को अटकाते हुए डॉक्टर को लंबी छुट्टी पर भेज दिया। इस बाबत एक बयान जारी किया गया जिसमें लिखा गया था 'डॉ आरके पचौरी, जो 1982 से संस्था के प्रमुख रहे, वह फिलहाल टेरी, टेरी गर्वनिंग काउंसिल और टेरी युनिवर्सिटी से तब तक छुट्टी पर रहेंगे जब तक कोर्ट में विचाराधीन इस मामले की गर्वनिंग काउंसिल समीक्षा नहीं कर लेती।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आरके पचौरी, टेरी, यौन उत्पीड़न का आरोप, RK Pachauri, RK Pachauri Former TERI Chief, RK Pachauri Sexual Harassment Case
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com