विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2020

15 राज्यों के 50 जिले हैं कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित, केंद्र ने तैनात की अपनी टीमें

15 राज्यों के 50 जिलों/नगरीय निकायों में कोरोना के काफी मामले आ रहे हैं जिसकी वजह से केंद्र सरकार ने यहां अपनी टीमें तैनात की है. भारत में मंगलवार तक कोरोना के कुल मामले 2.66 लाख के पार जा चुके हैं.

15 राज्यों के 50 जिले हैं कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित, केंद्र ने तैनात की अपनी टीमें
देश में 15 राज्यों के 50 जिले कोरोना से हैं सबसे ज्यादा प्रभावित. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

भारत में कोरोनावायरस के पॉजिटिव केस भयानक तेजी से बढ़ रहे हैं. अब रोज सामने आ रहे संक्रमण के मामलों की संख्या लगभग 10,000 के पास पहुंच रही है. लेकिन देश के 15 राज्य ऐसे हैं, जिनमें कुछ जगहों पर तेजी से लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं. इन राज्यों में ऐसे कुल 50 जिलों की पहचान की गई है, जहां सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित इन जिनों में केंद्र सरकार ने अपनी ओर से खास टीमें तैनात की हैं.

इन जगहों पर तैनात केंद्र की ये टीमें फील्ड में और हेल्थकेयर फैसिलिटीज में दौरा करके राज्यों के स्वास्थ्य विभाग के साथ सहयोग कर रही हैं, ताकि इन जिलों में काम कर रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स को अतिरिक्त मदद मिल सके.

क्या कहते हैं आंकड़ें?

इन 50 जिलों में- महाराष्ट्र के 7 जिले, तेलंगाना के 4 जिले, तमिलनाडु के 7 जिले, राजस्थान के 5 जिले, असम के 6 जिले, हरियाणा 4 जिले, गुजरात के तीन 3 जिले, कर्नाटक के 4 जिले, उत्तराखंड के 3 जिले, मध्यप्रदेश के 5 जिले, पश्चिम बंगाल के 3 जिले, दिल्ली के 3 जिले, बिहार के 4 जिले, उत्तर प्रदेश के 4 जिले और ओडिशा के 5 जिले हैं.

अगर इन राज्यों में कोविड-19 के कुल संक्रमित मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं. अगर सभी राज्यों के मामलों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र- 80,000, तमिलनाडु- 33,229, दिल्ली, 29,943, गुजरात- 20,545, उत्तर प्रदेश- 10,947, राजस्थान- 10763, मध्य प्रदेश- 9638, पश्चिम बंगाल- 8,613 और कर्नाटक में 5,760 संक्रमण के मामले हैं.

पूरे देशभर की बात करें 9 जून, 2020 तक देश में कोरोनावायरस के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2,66,598 हो चुकी है, वहीं मरने वालों का आंकड़ा अब तक 7,466 है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9987 नए मामले सामने आए हैं. ये रिकॉर्ड हाई है. पिछले 24 घंटों में 266 लोगों की जान गई है.

वीडियो: देश में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा 9987 नए मामले आए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com