यह ख़बर 23 दिसंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

असम में एनडीएफबी उग्रवादियों ने 43 की हत्या की, राज्य में रेड अलर्ट

गुवाहाटी:

असम में एनडीएफबी(एस) के संदिग्ध उग्रवादियों ने कम से कम 43 लोगों की हत्या कर दी है। ये हमले अरुणाचल से लगे जिले सोनितपुर के अलावा कोकराझार में हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक ये हत्याएं चार या पांच हमलों में हुई हैं। दूरदराज के इलाकों में हुई इस घटना को लेकर अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक मारे गए लोग आदिवासी हैं और हत्याएं एके-47 से की गई हैं। सबसे बड़ा हमला सिमांगपारा में हुआ है, जो अरुणाचल से लगा एक आदिवासी इलाका है।

सुरक्षा बलों के मुताबिक, बीते कई महीनों से एनडीबीएफ (एस) आतंकियों के खिलाफ मुहिम जारी थी, लिहाजा ये बदले की कार्रवाई हो सकती है। घटना के बाद से राज्य के इलाके को सील कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के मुख्यमंत्री से इस घटना के बारे में बात की है। उन्होंने इन हत्याओं को उग्रवादियों का कायराना कृत्य बताया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं केंद्र सरकार ने असम के इस हिंसाग्रस्त इलाके में अतिरिक्त पैरा मिलिट्री फोर्स भेजने का फैसला किया है। गृहमंत्री ने कहा है कि वह पूरे मामले में नज़र रख रहे हैं और राज्य से इस बारे में रिपोर्ट मांगी गई है।