विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2017

केरल में 400 जवानों की तबियत बिगड़ी, मछली खाने के बाद होने लगी उल्लटियां

केरल में 400 जवानों की तबियत बिगड़ी, मछली खाने के बाद होने लगी उल्लटियां
सारे जवान सीआरपीएफ में नई भर्ती हुए हैं और इनकी ट्रेनिंग यहां ग्रुप सेंटर में चल रही है. तस्वीर: प्रतीकात्मक
पल्लीपुरम: केरल के सीआरपीएफ के 400 जवान फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए हैं. पल्लीपुरम स्थित सीआरपीएफ कैंप में भोजन करने के बाद जवानों की तबियत बिगड़ी थी. आनन-फानन में सभी जवानों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया. ज्यादा गंभीर हालत वाले 109 जवानों को त्रिवेन्द्रम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निगरानी में रखा गया है. बताया जा रहा है कि जैसे ही जवानों ने मछली खाया उन्हें उल्टी और दस्त होने लगी. जिन जवानों की हालत खराब थी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाकियों को  मामूली दवा देकर घर भेज दिया गया. रविवार सुबह तक 130 जवानों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. करीब 30 से 35 जवानों की हालत अब भी बिगड़ी हुई है. ये सारे जवान सीआरपीएफ में नई भर्ती हुए हैं और इनकी ट्रेनिंग यहां ग्रुप सेंटर में चल रही है. सीआरपीएफ ने इस पूरे मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं. सीआरपीएफ के सूत्रों का कहना है कि हो सकता है गर्मी की वजह से जवान फूड प्वाजनिंग के शिकार हुए हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने अस्पताल जा कर जवानों का हालचाल पूछा है.

मालूम हो कि इसी साल मार्च में राजस्थान के बाड़मेर के गढरा इलाके में सरहद पर तैनात तीन दर्जन के करीब जवानों को बाड़मेर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. फूड पोइजनिंग की वजह से जवानों की तबीयत बिगडने से उन्हें सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी ने राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. एक साथ तीन दर्जन के करीब जवानों को उल्टी और पेटदर्द की शिकायत होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. सभी जवान सीमावर्ती गढरा और पादरिया में तैनात थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: