Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में शनिवार को मध्याह्न भोजन खाकर लगभग 40 बच्चों की हालत बिगड़ गई है।
बेमेतरा जिले के मऊ गांव के स्कूल में बच्चों ने भोजन अवकाश के समय स्कूल की तरफ से मिला भोजन ग्रहण किया, तुरंत बाद बच्चों के पेट में दर्द होने लगा और कुछ बच्चे उल्टियां करने लगे। कुछ बच्चे बेहोश भी हो गए।
ग्रामीणों को जैसे ही घटना का पता चला, उन्होंने तत्काल जिला मुख्यालय को सूचना दी। स्कूल के शिक्षकों और ग्रामीणों ने मिलकर एम्बुलेंस बुलाया और बच्चों को बारी-बारी से जिला अस्पताल ले गए।
बीमार हुए एक बच्चे के पिता ने बताया कि बेमेतरा जिला अस्पताल में 38 बच्चों को भर्ती कराया गया है, जिनमें लड़के और लड़कियां दोनों ही शामिल हैं। इनमें से आठ बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
होश आने पर सातवीं की छात्रा राखी ने बताया, "हमने दाल में छिपकली होने की शिकायत प्रधान अध्यापक से पहले ही की थी, लेकिन उन्होंने बात टाल दी।" चिकित्सकों का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह फूड प्वॉइजनिंग का मामला लगता है।
बेमेतरा के जिलाधिकारी बासव राजू ने फोन पर बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है और यह भी पता चला है कि बच्चों ने खाने में छिपकली होने की शिकायत की थी। सभी बीमार बच्चों का इलाज चल रहा है, उनकी हालत में सुधार है। मामले की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं