
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पिछले साल 20 दिसंबर को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़काने के आरोप में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि फरमान, नफीस, इद्रिश और मुरसलीन को रविवार देर रात गिरफ्तार किया गया. कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कपरवान ने बताया कि उनके पास से सीएए के खिलाफ कुछ पर्चे जब्त किए हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने सीएए के खिलाफ राज्यव्यापी हिंसक प्रदर्शनों में पीएफआई की संलिप्तता का संदेह होने के बाद दिसंबर 2019 में संगठन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी. राज्य के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने उत्तर प्रदेश के लिए पीएफआई के प्रमुख वसीम और 16 अन्य को लखनऊ में सीएए के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान हिंसा की कथित तौर पर साजिश रचने के लिए गिरफ्तार किए जाने के बाद संगठन पर प्रतिबंध लगाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा था.
यूपी पुलिस की गृह मंत्रालय को चिट्ठी, PFI पर प्रतिबंध की सिफारिश
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं