विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2017

पश्चिमी बंगाल में बाढ़ का कहर जारी, मृतकों की संख्या 39 हुई

पश्चिमी बंगाल में 19 लोगों की मौत पानी में डूबने के कारण हुई है, पांच दीवार गिरने से, तीन बिजली के संपर्क में आने से, पांच आकाशीय बिजली से और दो मौतें नौका पलटने के कारण हुई हैं.

पश्चिमी बंगाल में बाढ़ का कहर जारी, मृतकों की संख्या 39 हुई
राज्य में अभी भी कई इलाकों में पानी भरा हुआ है
कोलकाता: पश्चिमी बंगाल  में बाढ़ का कहर लगातार जारी है. यहां हो रही तेज बारिश और  उफनती नदियां  रोजाना किसी न किसी को अपना शिकार बना रही हैं. यहां बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है, जिसमें से पांच मौतें पिछले 24 घंटों के दौरान हुई हैं. हालांकि कुछ इलाकों में पानी उतरना शुरू हो गया है.

यह भी पढ़ें: 
गुजरात में बारिश और बाढ़ से 72 लोगों और 900 पशुओं की मौत
राजस्थान में बाढ़ में पेड़ पर फंसी थी वृद्ध महिला, सेना ने बचाया

राज्य सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान पांच और मौतें सामने आई हैं और इसके साथ ही 21 जुलाई से अब तक मृतकों की संख्या 39 है. सरकार ने मौतों के विवरण पेश करते हुए कहा कि 19 लोगों की मौत पानी में डूबने के कारण हुई है, पांच दीवार गिरने से, तीन बिजली के संपर्क में आने से, पांच आकाशीय बिजली से और दो मौतें नौका पलटने के कारण हुई हैं. इसके अलावा पांच मौतें विषैले सांपों के काटने से हुईं.

VIDEO: बारिश से बेहाल असम, बंगाल, उत्तराखंड भारी मॉनसूनी बारिश और दामोदर घाटी निगम के बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण 14 जिलों के 105 ब्लॉकों में 27 लाख लोग प्रभावित हैं. सरकार ने यह भी कहा है कि अब पानी घटना शुरू हो गया है. कुछ इलाकों में एक फुट तक पानी भरा हुआ है. सरकार और स्थानीय प्रशासन लोगों को राहत पहुंचाने की हर संभव मदद कर रही है. 

(इनपुट आईएएनएस से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
पश्चिमी बंगाल में बाढ़ का कहर जारी, मृतकों की संख्या 39 हुई
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com