तमिलनाडु में 37 वर्षीय युवक ने की खुदकुशी, फेसबुक पर की लाइव स्‍ट्रीमिंग: पुलिस

जब सोशल मीडिया यूजर्स ने बुधवार को ऑनलाइन वीडियो देखे तो इस शख्‍स की पत्‍नी और पुलिस को जानकारी दी. हालांकि इस शख्‍स को बचाया नहीं जा सका.

तमिलनाडु में 37 वर्षीय युवक ने की खुदकुशी, फेसबुक पर की लाइव स्‍ट्रीमिंग: पुलिस

पेशे से ड्राइवर यह व्‍यक्ति शराब का आदी था (प्रतीकात्‍मक फोटो)

कोयंबटूर :

तमिलनाडु में एक 37 वर्षीय शख्‍स अपने घर में मृत पाया गया. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस शख्‍स ने खुदकुशी की और फेसबुक पर इसकी लाइव स्‍ट्रीमिंग की. जब सोशल मीडिया यूजर्स ने बुधवार को ऑनलाइन वीडियो देखे तो इस शख्‍स की पत्‍नी और पुलिस को जानकारी दी. हालांकि इस शख्‍स को बचाया नहीं जा सका.अधिकारियों ने बताया कि यह व्यक्ति कोयंबटूर के पास तिरुप्पूर जिले का रहने वाला था. पेशे से ड्राइवर यह व्‍यक्ति कथित तौर पर शराब का आदी था.

सूचना मिलने पर इस व्‍यक्ति की पत्नी ने पुलिस और उनके किराए के घर के मालिक को सूचित किया. बाद में वे उस स्थान पर गए और कमरे का दरवाजा तोड़ा तो व्‍यक्ति का शव मिला. इस व्‍यक्ति को तिरुपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एक सुसाइड नोट में, कथित तौर पर उसके द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था जिसमें इसने लिखा कि उसकी मौत के लिए कोई जिम्‍मेदार नहीं है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच की जा रही है.


आत्‍महत्‍या किसी समस्‍या का समाधान नहीं है. अगर आपको सहारे की जरूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं जिसे मदद की दरकार है तो कृपया अपने नजदीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं.)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हेल्‍पलाइन नंबर:
AASRA: 91-22-27546669 (24 घंटे उपलब्ध)
स्‍नेहा फाउंडेशन: 91-44-24640050 (24 घंटे उपलब्ध)
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ: 1860-2662-345 और 1800-2333-330 (24 घंटे उपलब्ध)
iCall: 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध: सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
एनजीओ: 18002094353 दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्‍ध)
 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)