लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ने के संकेतों के बीच देश में कोरोनावायरस (Coronavirus Cases) के संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 8,356 हो गए हैं. वहीं, इस खतरनाक वायरस से अब तक 273 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच, 10 अप्रैल तक देशभर के 364 जिलों में कोरोनावायरस के मामले आए हैं. सिर्फ चार दिनों में 80 नए जिलों में कोरोना संक्रमण फैल गया है. इससे पहले, 6 अप्रैल तक भारत के 284 जिलों में कोरोनावायरस के मामले आए थे. देश में कुल 718 जिले हैं.
जानकारी के मुताबिक, दो अप्रैल तक देश के 211 जिलों में कोरोनावायरस के मामले सामने आए थे. वहीं, 29 मार्च तक कोरोना प्रभावित जिलों की संख्या 160 थी और 22 मार्च तक देश के सिर्फ 75 जिलों में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए थे. इसे देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोनावायरस किस रफ्तार के साथ बढ़ रहा है.
सरकार ने कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए 24 मार्च मध्य रात्रि से देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया था. पीएम मोदी ने इसका ऐलान करते हुए लोगों से घर के बाहर नहीं निकलने की अपील की थी. केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारें कोरोनावायरस से निपटने के लिए कई कदम उठा रही हैं. कोरोनावायरस से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र है, जहां कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 1900 के करीब पहुंच गई है.
भारत में कोविड-19 (COVID-19) से अब तक 273 लोगों की मौत हो चुकी है और कोरोना संक्रमण के 8,356 मामले (Coronavirus Cases) सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की तरफ से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 909 नए मामले आए हैं और 34 लोगों की जान गई है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 716 लोग ठीक हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं