विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2015

रिश्वत मामले में गिरफ्तार दिल्ली के वरिष्ठ नौकरशाह के लॉकर से मिले सोने के 31 बिस्किट

रिश्वत मामले में गिरफ्तार दिल्ली के वरिष्ठ नौकरशाह के लॉकर से मिले सोने के 31 बिस्किट
नई दिल्ली: रिश्वतखोरी के एक मामले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के वरिष्ठ नौकरशाह संजय प्रताप सिंह के लॉकर से केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने 31 सोने के बिस्किट और 800 ग्राम चांदी बरामद की है।

सीबीआई से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सिंह के अपनी पत्नी के साथ साझा एक लॉकर सहित कुल पांच बैंक लॉकर पाए गए हैं। सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक, जल्द ही इनकी कई और संपत्तियों का खुलासा होगा।

वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा कि इस गिरफ्तार अधिकारी पर काफी पहले से सरकार की नजर थी, लेकिन उनके खिलाफ कोई सुबूत नहीं मिला। सिसौदिया ने कहा, 'हमने एसपी सिंह के बारे में सुना। लेकिन उनके खिलाफ कोई ठोक सुबूत हमें नहीं मिल पाए थे, हमने इन पर नजर रखी हुई थी।'

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वर्ष 1984 बैच के इस आईएएस अधिकारी के खिलाफ पहले भी आर्थिक गड़बड़ियों के आरोप लग चुके हैं। दिल्ली सरकार में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अल्पसंख्यक विभाग के प्रमुख सचिव सिंह पर अपनी सरकारी गाड़ी को कथित रूप से टैक्सी के तौर पर चलवाने का भी आरोप लगा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सीतापुर में भेड़ियों का आतंक, महिला और बच्चों पर किया हमला, दहशत में लोग
रिश्वत मामले में गिरफ्तार दिल्ली के वरिष्ठ नौकरशाह के लॉकर से मिले सोने के 31 बिस्किट
जनता कब किसका स्टीयरिंग बदल दें...; बुलडोजर, जानवर और उपचुनाव पर अखिलेश यादव
Next Article
जनता कब किसका स्टीयरिंग बदल दें...; बुलडोजर, जानवर और उपचुनाव पर अखिलेश यादव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com