विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2020

ईरान में कोरोना वायरस का कहर: 200 से ज्यादा भारतीय स्टूडेंट फंसे, बाहर निकालने की लगाई गुहार 

ईरान की राजधानी तेहरान के यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेस और अन्य कॉलेज में करीब 230 कश्मीरी छात्र फंसे हैं. 

ईरान में कोरोना वायरस का कहर: 200 से ज्यादा भारतीय स्टूडेंट फंसे, बाहर निकालने की लगाई गुहार 
ईरान में फंसे भारतीय छात्र-छात्राएं चाहते हैं वापस आना
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ईरान में 300 के करीब भारतीय स्टूडेंट फंसे
ईरान में बढ़ता जा रहा है कोरोना वायरस का प्रकोप
मरने वालों की संख्या 43 पहुंची
श्रीनगर:

कोरोना वायरस का प्रकोप ईरान में फैलता जा रहा है. ईरान के शिराज यूनिवर्सिटी में फंसे कश्मीरी छात्रों ने वहां से बाहर निकालने के लिए एनडीटीवी के जरिये अपील की है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया गया है, जिसके बाद करीब 70 भारतीय छात्रा-छात्राएं कैंपस में फंसे हुए हैं. बता दें कि कोरोना वायरस से ईरान में अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 593 लोग संक्रमित है. हालांकि, मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, ईरान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या ज्यादा है. ईरान की राजधानी तेहरान के यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेस और अन्य कॉलेजों में करीब 230 कश्मीरी स्टूडेंट फंसे हैं. 

यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेस के एक स्टूडेंट उमे परवेज ने कहा, "मैं 25 फरवरी को ईरान से निकलने वाला था लेकिन सभी उड़ानें रद्द हैं. मैं यहां फंसा हुआ हूं, एयरपोर्ट को सील कर दिया गया है. हमें समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें. हम डरे हुए हैं. कृपया हमारे लिए कुछ करें. हमें बस एक फ्लाइट की जरूरत है, जो हमें ईरान से बाहर निकाल सके."

ईरान में कोरोना वायरस का कहर जैसे-जैसे फैलता जा रहा है वहां फंसे लोगों के परिजनों की घबराहट भी बढ़ती जा रही है. तेहरान हवाई अड्डे को वाणिज्यिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया है. अब सिर्फ भारत सरकार से उम्मीद है कि वह ईरान में फंसे बच्चों को निकालने के लिए कुछ विशेष इंतजाम करे. 

मुर्गे से कोरोना वायरस होने का बात फैली तो खौफ दूर करने के ल‍िए तेलंगाना के मंत्र‍ियों ने स्‍टेज पर खाया च‍िकन

ईरान में फंसी एक स्टूडेंट के परिजन ने कहा, "मैं बैंक में काम करता हूं, पिछले पांच दिन से काम पर नहीं जा रहा हूं, मुझे अपनी बेटी की चिंता है. सरकार को बच्चों को वापस लाने के मामले में दखल देना चाहिए, जैसा उसने चीन से लोगों को निकालने में किया था." 

एक अन्य महिला शगुफ्ता ने कहा कि उसकी दोनों बेटियां तेहरान यूनिवर्सिटी के एक कमरे में बंद हैं. दोनों मेडिकल स्टूडेंट हैं. उन्होंने कहा, "मैंने दोनों बेटियों से बात की है, वे बेहद डरी हुई हैं. उनको वापस लाने में हमारी मदद कीजिए." छात्र-छात्राओं के अलावा कश्मीर और लद्दाख के सैकड़ों लोग ईरान में फंसे हुए हैं.

कोरोना वायरस: ईरान में मरने वालों की संख्या पहुंची 26 पर, चपेट में उपराष्ट्रपति भी

ईरान में भारत के राजदूत जी धर्मेंद्र ने शनिवार को कहा कि भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए अधिकारी काम रहे हैं.  उन्होंने बताया कि ईरान में फंसे भारतीय को बाहर निकालने की व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बातचीत चल रही है. 

वीडियो: कोरोना वायरस की आड़ में पूर्वोत्तर के छात्रों पर की जा रही नस्लीय टिप्पणी

    

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com