पाकिस्तान के पेशावर शहर में शुक्रवार की नमाज के दौरान एक मस्जिद में विस्फोट से कम से कम 57 लोगों की मौत हो गई जबकि 200 से अधिक घायल हो गए. एक बचाव अधिकारी ने बताया कि धमाका किस्सा ख्वानी बाजार क्षेत्र की जामिया मस्जिद में उस समय हुआ जब लोग शुक्रवार की नमाज अदा कर रहे थे. अधिकारियों के मुताबिक, घायलों में 10 की हालत गंभीर है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. हम ब्लास्ट की प्रकृति में बारे मे जांच कर रहे हैं लेकिन प्रथम दृष्टया लगता है कि यह आत्मघाती हमला था. पेशावर की लेड़ी रीडिंग हॉस्पिटल के प्रवक्ता मोहम्मद असीम खान ने मौतों की पुष्टि करते हुएकहा, 'हमने अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं