विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2015

आंध्र प्रदेश में नक्सलियों ने तीन तेदेपा नेताओं को बंधक बनाया

आंध्र प्रदेश में नक्सलियों ने तीन तेदेपा नेताओं को बंधक बनाया
हैदराबाद: विशाखापत्तनम जिले में कथित नक्सलियों ने तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) के तीन स्थानीय नेताओं को बंधक बना लिया है।

विशाखापत्तनम जिले के पुलिस अधीक्षक के प्रवीण ने फोन पर बताया कि दोपहर को नक्सलियों ने अपने सूत्रों के माध्यम से तेदेपा के तीन नेताओं को धारकोंडा में मिलने के लिए बुलाया और वे उनके कहे अनुसार चले गए।

उन्होंने बताया, नक्सलियों द्वारा यह भरोसा देने पर कि नेताओं को किसी भी तरह हानि नहीं पहुंचाई जाएगी। तेदेपा के जीके विधि मंडल के अध्यक्ष एम. बलाइया और दो अन्य स्थानीय नेता एम महेश और वी बलाइया उनसे मिलने चले गए। अब उन्हें बंधक बना लिया गया है। पुलिस को इस संबंध में रात को सूचना मिली।

प्रवीण ने कहा, हमने (सूचना की) पुष्टि की है। एकमात्र आशंका यही है कि माओवादी उन्हें पूर्वी गोदावरी जिले की सीमा की तरफ घने जंगलात में ले जाएंगे। हम इंतजार कर रहे हैं कि माओवादी (तेदेपा नेताओं की रिहाई के बदले में) अपनी मांगें रखेंगे। संदेह है कि क्षेत्र में बाक्साइट के खनन के विरोध में नक्सलियों ने इन नेताओं को बंधक बनाया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आंध्र प्रदेश, तेदेपा नेता, नेता अपहरण, Andhra Pradesh, Visakhapatnam, TDP Leaders, TDP Leaders Kidnapped