विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2016

तमिलनाडु : ज्यादा फीस और सुविधाओं की कमी के चलते तीन छात्राओं ने की खुदकुशी

तमिलनाडु : ज्यादा फीस और सुविधाओं की कमी के चलते तीन छात्राओं ने की खुदकुशी
चेन्‍नई: अत्याधिक कॉलेज शुल्क वसूले जाने पर एक निजी कॉलेज की तीन छात्राओं ने कुंए में कूदकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। विल्लुपुरम के नजदीक चिन्ना सलेम में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा कॉलेज द्वारा कथित तौर पर अधिक शुल्क वसूले जाने के खिलाफ हाल ही में छात्रों ने प्रदर्शन किया था।

पुलिस ने बताया कि छात्र वहां सुविधाओं की कमी का भी आरोप लगाते रहे हैं। मृतक छात्राओं की पहचान द्वितीय वर्ष की छात्रा वी. प्रियंका, टी. मोनिशा और ई. शरण्या के रूप में की गई है। लड़कियों ने कथित तौर पर अपने को एक दुपट्टे में बांध लिया और उसके बाद कॉलेज के पास ही खेत के एक कुंए में छलांग लगा दी।

पुलिस ने बताया कि पुलिस और दमकलकर्मियों ने शवों को बाहर निकाला और परीक्षण के लिए एक सरकारी अस्पताल ले गए हैं। घटनास्थल पर निवासी, छात्रों और अभिभावकों के जमा हो जाने से इलाके में तनाव फैल गया। उन्होंने कॉलेज के खिलाफ प्रदर्शन किया और मृतक छात्राओं को श्रद्धांजलि दी।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने सुसाइड नोट मिलने को लेकर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तमिलनाडु, विल्‍लुपुरम, मेडिकल की छात्रा, कुएं में मिले शव, एसवीएस मेडिकल कॉलेज, Tamilnadu, Villupuram District, Women Medical Students, Bodies Found In A Farm Well, SVS Medical College
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com