विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2018

कुंए के भीतर उतरे मजदूरों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत

श्रमिकों ने एक के बाद एक कुएं में प्रवेश किया लेकिन यहां मौजूद जहरीली गैस की वजह से उनकी मौत हो गई.

कुंए के भीतर उतरे मजदूरों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत
(फाइल फोटो)
नागपुर: कुएं को और गहरा करने के काम में लगे तीन श्रमिकों की मौत शनिवार को जहरीली गैस की चपेट में आने से हो गई. पुलिस ने बताया कि यह घटना ‘इम्प्रेस सिटी’ आवासीय इमारत में शाम करीब तीन बजकर 30 मिनट पर हुयी.  नागपुर नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र उचके ने बताया , 'बिल्डिंग के बेसमेंट में छह कुएं हैं तथा इनमें से एक कुएं को और गहरा करने में चार श्रमिक लगे हुए थे.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश : पीट-पीट कर मजदूर की हत्या, मुकदमा दर्ज

श्रमिकों ने एक के बाद एक कुएं में प्रवेश किया लेकिन यहां मौजूद जहरीली गैस की वजह से उनकी मौत हो गई.' उचके ने बताया कि चौथे श्रमिक की जान बच गई क्योंकि वह गैस की महक लगते ही कुएं से बाहर निकल आया.

VIDEO : बजट के विरोध में 20 फरवरी को देशव्यापी प्रदर्शन करेगा भारतीय मजदूर संघ​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com