विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2017

2जी स्पेक्ट्रम मामले की सुनवाई 20 सितंबर तक टली

न्यायाधीश ने कहा कि इसमें कुछ समय लग सकता है इसलिए मामले की सुनवाई 20 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

2जी स्पेक्ट्रम मामले की सुनवाई 20 सितंबर तक टली
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली की एक स्थानीय अदालत ने शुक्रवार को पूर्व दूरसंचार मंत्री ए.राजा, कनिमोझी और अन्य के खिलाफ 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले की सुनवाई 20 सितंबर तक स्थगित कर दी.

पढ़ें- SC ने एयरसेल स्पैक्ट्रम के जरिए कमाई पर रोक लगाने का प्रस्ताव दिया, कहा पहले मैक्सिस हाज़िर हो

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश ओ.पी.सैनी ने इस संदर्भ में दायर दस्तावेज अत्यधिक होने और दस्तावेजों के अध्ययन की प्रक्रिया जारी रहने की वजह से मामले की सुनवाई स्थगित कर दी.

पढ़ें- 2 जी घोटाला : आरोपी रवि कांत रुइया को सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी देश से बाहर जाने की इजाजत

न्यायाधीश ने कहा कि इसमें कुछ समय लग सकता है इसलिए मामले की सुनवाई 20 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

वीडियो- सुप्रीम कोर्ट ने एयरसेल के शेयर ट्रांसफर पर रोक लगाई


अदालत 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन के दो अलग-अलग मामलों की सुनवाई कर रही थी. इसमें से एक की जांच सीबीआई ने जबकि दूसरे की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने की है. अदालत ने अप्रैल में अपना आदेश आरक्षित रख दिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: