विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2013

जयपुर के एक मकान से 5 से 14 साल की 29 बच्चियां बचाईं

जयपुर के एक मकान से 5 से 14 साल की 29 बच्चियां बचाईं
जयपुर: जयपुर में एक मकान के घर से 29 मासूम बच्चियों को मुक्त कराया गया है। ये बच्चियां नॉर्थ ईस्ट की रहने वाली हैं। इन्हें एक मकान में रखा गया था।

राजस्थान में चाइल्ड प्रोटेक्शन कमेटी ने जयपुर के इस घर पर छापा मारा। इस घर में सड़ी हुई सब्ज़ियां, दर्जनों शराब की बोतलें भी बरामद की गईं।

यहां 5−14 साल तक कि 29 बच्चियां रह रही थीं और उनके लिए कोई एक महिला केयरटेकर तक नहीं थी।

इन बच्चियों की देखभाल 14 साल का एक लड़का कर रहा था। इस घर के पड़ोस में रहने वाले लोगों को इस बात की भनक तक नहीं थी कि यहां इतनी बच्चियों को बंधक बनाकर रखा गया है। आज तक ये बच्चियां कभी घर के बाहर निकलते या खेलते हुए नहीं देखी गईं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जयपुर का मकान, 5 से 14 साल की बच्चियां, बरामद, Child Abuse, Child Rights, Children's Home, Raid, Grace Home, Jaipur