गोवा सरकार की ओर से संचालित गोवा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (GMCH) में सुबह 26 कोराना मरीजों की मौत हो गई. गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने मंगलवार को यह जानकारी देते दी. उन्होंने कहा कि मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए मामले की जांच हाईकोर्ट से कराई जानी चाहिए. राणे के अनुसार, इन मरीजों की मौत देर रात दो बजे से सुबह छह बजे के बीच हुई ‘‘ जो कि एक तथ्य'' है, लेकिन मौत का कारण स्पष्ट नहीं है.GMCH का दौरा करने वाले गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा था,'मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता और जीएमसीएच में कोविड- 19 वार्ड तक इसकी आपूर्ति के बीच अंतर से रोगियों को कुछ समस्याएं हुई हैं.' उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि राज्य में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है.
तेलंगाना में कोरोना के बढ़ते मामले, 12 मई से 10 दिन के लॉकडाउन का ऐलान
दूसरी ओर, राणे ने पत्रकारों से बात करते हुए सोमवार को GMCH में ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी की बात स्वीकार की. मुख्यमंत्री के GMCH दौरे के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ' हाईकोर्ट को मौत के उचित कारणों का पता लगाने के लिए जांच करनी चाहिए. HC को मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और जीएमसीएच में ऑक्सीजन की आपूर्ति के संबंध में white paper (श्वेतपत्र) तैयार करना चाहिए, जिससे चीजें दुरुस्त करने में मदद मिलेगी.'
Visited #COVID19 wards in GMC today to inquire about the well being of the patients, our medical team and also to understand the shortcomings in the facilities. Our Doctors and Healthcare workers are doing their best on the frontline. 1/2 pic.twitter.com/JX5VHxdyZ7
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) May 11, 2021
कोरोना महामारी: विदर्भ क्षेत्र अभी भी चिंता का विषय, कुछ जिलों में संक्रमण दर 70% के ऊपर
राणे ने कहा कि सोमवार को यहां मेडिकल ऑक्सीजन के 1200 बड़े सिलेंडर की जरूरत थी, लेकिन केवल 400 की ही आपूर्ति की गई.उन्होंने कहा,'अगर मेडिकल ऑक्सीजन आपूर्ति की कमी है तो इस कमी को दूर करने के लिए चर्चा की जानी चाहिए.' उन्होंने कहा कि गोवा सरकार ने जीएमसीएच में कोविड-19 के उपचार पर नजर रखने के लिए नोडल अधिकारियों की जिस तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है, उसे मुख्यमंत्री को इस संबंध में जानकारी देनी चाहिए.
हरियाणा के कई गांव कोराना से बुरी तरह प्रभावित, रोहतक जिले के टिटौली में 77 एक्टिव केस
इससे पहले, मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने पीपीई किट पहनकर GMCH में कोविड-19 वार्ड का दौरा किया था, जहां उन्होंने मरीजों और उनके रिश्तेदारों से मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री ने कहा था, 'इन वार्ड में ऑक्सीजन को लेकर जो समस्याएं हैं, उसे दूर किए जाने की जरूरत है.' उन्होंने मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए वार्ड-वार एक तंत्र स्थापित करने की घोषणा भी की थी. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वैश्विक महामारी से निपटने के लिए कड़े प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ हमारे पास प्रचुर मात्रा में मेडिकल ऑक्सीजन है. राज्य में इसकी कोई कमी नहीं है.'' अधिकारियों ने बताया कि 10 मई तक के आंकड़ों के अनुसार, गोवा में कोविड-19 के कुल 1,21,650 मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 1,729 लोगों की मौत हुई है.
कोविड-19: कैसे पहनें सही और सुरक्षित तरीके से मास्क, जानें..
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं