विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2016

डेविड हेडली ने किया इशरत जहां का जिक्र, कहा- लश्कर की आतंकवादी थी

डेविड हेडली ने किया इशरत जहां का जिक्र, कहा- लश्कर की आतंकवादी थी
इशरत जहां (फाइल फोटो)
मुंबई: तीसरे दिन की अपनी गवाही के दौरान डेविड हेडली ने एक अहम खुलासा किया है। हेडली ने बताया है कि इशरत जहां लश्कर-ए-तैयबा की आतंकी थी। इशरत जहां को 15 जून 2004 में अहमदाबाद के पास एक एनकाउंटर में मार गिराया गया था।

इसे फर्जी मुठभेड़ करार दिया गया था
उस समय दावा किया गया था कि इशरत अपने साथियों के साथ तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने के लिए गुजरात पहुंची थी हालांकि कई लोगों ने इस से इनकार भी किया था और इस मुठभेड़ को फर्जी करार दिया था, लेकिन अब हेडली के कोर्ट में दिए बयान के बाद एक बार से ये मुद्दा गर्मा गया है।

टेरर फंडिंग पर भी मुंह खोला
हेडली ने तीसरे दिन टेरर फंडिंग पर मुंह खोला है। उसने बताया है कि आईएसआई के मेजर इकबाल ने उसे आंतकी गतिविधियों के लिए 25 हज़ार अमेरिकी डॉलर दिए। इसके अलावा मुंबई में आतंक फैलाने के लिए उसे लश्कर के साजिद मीर से भी 40 हज़ार रुपये मिले।

मुंबई हमले से पहले तहव्वुर राणा मुंबई आया था
हेडली ने आज गवाही के तीसरे दिन यह भी बताया है कि मुंबई हमले से पहले तहव्वुर राणा भारत आया था और उसने हेडली को समय रहते भारत छोड़ने को कहा था। इसके अलावा हेडली ने मुंबई के एसी मार्किट में ऑफिस खोला था और राणा से हेडली को 67 हज़ार 605 रुपये भी मिले थे।

आईएसआईएस से मिलती है आर्थिक और सैन्य मदद
इससे पहले की गवाही में भी हेडली ने लश्कर और पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई के बीच रिश्तों के बारे में पुख्ता जानकारी दी थी  और इशारा किया था कि लश्कर को ISI से आर्थिक और सैन्य मदद मिलती थी।

कौन है तहव्वुर राणा?
पाक मूल का कनाडा का नागरिक
पाकिस्तान आर्मी में डॉक्टर था
पाकिस्तान छोड़ कनाडा में बसा
शिकागो में राणा ने कारोबार भी किया
18 अक्टूबर 2009 को शिकागो में हुई गिरफ़्तारी
2005 में डेनमार्क के समाचर पत्र पर हमले का दोषी
डेविड हेडली का स्कूल से साथी
पांच साल तक दोनों स्कूल में साथ पढ़े
राणा ने वीजा दिलाने में हेडली की मदद की


लश्कर ने ताज होटल में रक्षा वैज्ञानिकों पर हमले की योजना बनाई थी : हेडली

दूसरे दिन की गवाही की मुख्य बातें

मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर भी था निशाने पर, मैंने की थी रेकी : डेविड हेडली

पहले दिन की गवाही की खास बातें

दो नाकाम कोशिशों के बाद 26/11 हमला कामयाब रहा : गवाही में बोला डेविड हेडली

इससे पहले की गवाही में भी हेडली ने लश्कर और पाक की खुफ़िया एजेंसी आईएसआई के बीच रिश्तों के बारे में पुख्ता जानकारी दी थी और इशारा किया था कि लश्कर को ISI से आर्थिक और सैन्य मदद मिलती थी।



 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई हमला, डेविड हेडली, कोर्ट में गवाही, शिकागो जेल, 26/11
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com