विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2021

उत्तराखंड में कोविड-19 के 254 नए मामले, सर्वाधिक मामले देहरादून जिले में

उत्तराखंड में मंगलवार को 254 नए मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई जबकि नौ अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, 254 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 92,366 हो गयी है.

उत्तराखंड में कोविड-19 के 254 नए मामले, सर्वाधिक मामले देहरादून जिले में
प्रतीकात्मक तस्वीर
देहरादून:

उत्तराखंड में मंगलवार को 254 नए मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई जबकि नौ अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, 254 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 92,366 हो गयी है. ताजा मामलों में से सर्वाधिक 90 देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 76, हरिद्वार में 17 और उधमसिंह नगर में 12 मरीज मिले.

प्रदेश में मंगलवार को नौ और कोविड-19 मरीजों ने दम तोड़ दिया. महामारी से अब तक प्रदेश में 1,544 मरीज जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में 483 और मरीजों को आज उपचार के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अब तक कुल 85,883 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,717 है. कोविड-19 के 1,222 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Covid-19, Uttarakhand, Dehradun, कोविड-19, उत्तराखंड, देहरादून
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com