विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2016

राजकोट : चलती वैन में कथित तौर पर महिला के अपहरण और रेप मामले में दो गिरफ्तार

राजकोट : चलती वैन में कथित तौर पर महिला के अपहरण और रेप मामले में दो गिरफ्तार
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली/राजकोट: राजकोट में चलती वैन में 22 वर्षीय महिला के कथित अपहरण और दुष्‍कर्म के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अमित अहीर और भावेश बरवाड, दोनों 20 साल के हैं।

आरोप है कि इन दोनों ने 3 जनवरी की रात को इस महिला का उसके घर के नजदीक से अपहरण किया। मामले की जांच कर रही सब इंस्‍पेक्‍टर एचडी सोलंकी ने बताया, 'अमित ने कथित तौर पर महिला के साथ वैन में दुष्‍कर्म किया।'

भावेश एक स्‍कूल वैन चलाता है और वह पीडि़त महिला की भतीजी को लाता-ले जाता है। इसी वैन का उसने कथित अपराध के लिए उपयोग किया। बाद में इन दोनों कथित तौर पर महिला को सड़क पर फेंक दिया। महिला ने मंगलवार को इस मामले में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजकोट, महिला, अपहरण, दुष्‍कर्म, Rajkot, Abduction, Rape, Woman
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com