विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2015

आंध्र प्रदेश में यात्रियों से भरी वैन बैराज में गिरी, 22 की मौत

आंध्र प्रदेश में यात्रियों से भरी वैन बैराज में गिरी, 22 की मौत
राजामुंदरी: आंध्र प्रदेश में राजामुंदरी के नज़दीक यात्रियों से भरी एक वैन के डोवलेश्वरम बैराज में गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई। मरनेवालों में 8 महिलाएं और 6 बच्चे शामिल हैं।

वैन पर सवार सिर्फ 12 साल का एक बच्चा बच सका। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि वैन श्रद्धालुओं को तिरुपति से लेकर आ रही थी। ड्राइवर का वैन पर से नियंत्रण खो गया और यह बैराज में जा गिरी। हादसे के पीड़ित विशाखापत्तनम जिले के अच्युतापुरम गांव के रहने वाले थे।

पुलिस को हादसे की सूचना सुबह पांच बजे के लगभग मिली थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू करवाया। जिलाधिकारी एच. अरुण कुमार बचाव अभियान की निगरानी कर रहे थे।

आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एन. चिन्नाराजप्पा ने भी घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि यह साफ तौर पर लापरवाही का मामला है। वैन का चालक या तो गाड़ी चलाते हुए ऊंघ रहा था या बहुत तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। (इनपुट एजेंसी से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आंध्र प्रदेश, राजामुंदरी, बराज में गिरी वैन, Andhra Pradesh, Rajahmundry, Bus Falls In Dowlseswaram, Van Falls In Barrage