
लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर नीतीश और अमित शाह के बीच बैठक
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नीतीश कुमार और अमित शाह के बीच बैठक.
नीतीश कुमार ने 17 सीटों की मांग की.
लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सीटों पर माथापच्ची जारी है.
सीटों के बंटवारे को लेकर बीजेपी के साथ हुआ 'सम्मानजनक' समझौता : नीतीश कुमार
हालांकि, भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि सभी सहयोगी दलों के साथ बातचीत के बाद सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला लेगी. संभव है कि शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सहयोगी दलों के साथ बैठक भी करेंगे, जिसमें सीट बंटवारे को लेकर चर्चा होगी. बताया जा रहा है कि इस बैठक में लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान, सांसद चिराग पासवान, रोलासपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी शामिल हो सकते हैं.
बिहार: पटना में JDU की कार्यकारिणी की बैठक आज, लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर नीतीश कुमार देंगे मंत्र
बीते दिनों जदयू की कार्यकारिणी की बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा था कि 2019 लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर 'सम्मनजनक समझौता' हो चुका है और अब केवल उसकी औपचारिक घोषणा होना ही बाकी है. हालांकि, इससे पहले बीजेपी के फॉर्मूले पर नीतीश कुमार की पार्टी जदयू अपनी नाराजगी जाहिर कर चुकी है.
सुशील मोदी ने बताया 2019 लोकसभा चुनाव का सियासी गणित, कहा- कितने वोटर NDA के साथ, कितने खिलाफ
गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को बिहार की 40 में से 22 सीटें मिलीं थीं, जबकि सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) को क्रमश: छह और तीन सीटें मिलीं थीं. तब जेडीयू को केवल दो सीटें ही मिलीं थीं. वहीं, 2015 के विधानसभा चुनाव में बिहार की 243 सीटों में से जेडीयू को 71 सीटें मिलीं थीं. तब भाजपा को 53 और लोजपा एवं रालोसपा को क्रमश: दो-दो सीटें मिलीं थीं. उस चुनाव में जेडीयू, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) तथा कांग्रेस का महागठबंधन था.
VIDEO: NDTV से बोले उपेंद्र कुशवाहा: एनडीए में ही रहेंगे, मगर ज्यादा सीटों के साथ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं