विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2014

नरेंद्र मोदी को मिले क्लिन चिट के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची जकिया जाफरी

नरेंद्र मोदी को मिले क्लिन चिट के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची जकिया जाफरी
फाइल फोटो
अहमदाबाद:

कांग्रेस के पूर्व सांसद अहसान जाफरी की विधवा जकिया जाफरी ने आज मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को वर्ष 2002 के दंगों के मामले में एसआईटी द्वारा क्लीन चिट देने के फैसले को सही ठहराने वाले अहमदाबाद मेट्रोपोलिटन अदालत के आदेश के खिलाफ गुजरात हाईकोर्ट में चुनौती दी है।

सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ ने बताया, 'हमने मेट्रोपोलिटन अदालत के आदेश को चुनौती दी है, जो मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को दी गई क्लीन चिट को सही ठहराता है।' हाईकोर्ट में दायर याचिका में मांग की गई है कि नरेंद्र मोदी और 59 अन्य को दंगों के पीछे की आपराधिक साजिश के आरोपों में आरोपी बनाया जाए।

याचिका कहती है, 'मेट्रोपोलिटन जज ने याचिकाकर्ता (जकिया) के ठोस तर्को पर विचार किए बिना साधारण तरीके से एसआईटी की मामले को बंद करने संबंधी रिपोर्ट के विचारों को स्वीकार कर लिया।'

पिछले साल 26 दिसंबर को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट बीजे गनात्रा ने एसआईटी द्वारा मोदी को क्लीन चिट दिए जाने के खिलाफ दाखिल की गई जकिया जाफरी की विरोध याचिका को नामंजूर कर दिया था।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त विशेष जांच दल (एसआईटी) ने 8 फरवरी 2012 को इस मामले को बंद करने के लिए रिपोर्ट दाखिल की थी और मोदी तथा अन्य को क्लीन चिट दी थी। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है, 'एसआईटी ने आरोपी नंबर 1 (मोदी) के खिलाफ स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच नहीं की।' हाईकोर्ट द्वारा जकिया की याचिका पर 20 मार्च को सुनवाई किए जाने की संभावना है।

गौरतलब है कि 2002 में गुजरात में भड़के दंगों के दौरान गुलबर्ग सोसायटी में एक भीड़ ने पूर्व सांसद अहसान जाफरी सहित 68 लोगों को मार दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, गुजरात दंगा, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी, जकिया जाफरी, एसआईटी, 2002 Riots, Ehsan Jafri, Gujarat Riots, Narendra Modi, SIT, Zakiya Jafri
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com