नई दिल्ली:
कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने दावा किया कि 2002 के गुजरात दंगों के चलते ही आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) का गठन हुआ।
अहमद ने ट्विटर पर लिखा, ‘एनआईए ने अपने आरोपपत्र में कहा है कि गुजरात दंगों के बाद इंडियन मुजाहिदीन का गठन हुआ। भाजपा और आरएसएस अब भी अपनी सांप्रदायिक राजनीति से नहीं रुकेंगे।’ कांग्रेस महासचिव से जब इस बाबत संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर शृंखलाबद्ध प्रतिक्रिया के लिए भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति जिम्मेदार है। उन्होंने कहा, ‘इंडियन मुजाहिदीन की स्थापना के पीछे 2002 के दंगे वजह है। अगर वे अपनी सांप्रदायिक राजनीति छोड़ दें तो आईएम जैसे संगठन बनना बंद हो जाएंगे।’
अहमद ने आरोप लगाया, ‘देश में सांप्रदायिकता का मुख्य स्रोत आरएसएस और भाजपा हैं। जो लोग सांप्रदायिक राजनीति रोकना चाहते हैं, उन्हें भाजपा और संघ पर दबाव बनाना चाहिए।’
अहमद ने ट्विटर पर लिखा, ‘एनआईए ने अपने आरोपपत्र में कहा है कि गुजरात दंगों के बाद इंडियन मुजाहिदीन का गठन हुआ। भाजपा और आरएसएस अब भी अपनी सांप्रदायिक राजनीति से नहीं रुकेंगे।’ कांग्रेस महासचिव से जब इस बाबत संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर शृंखलाबद्ध प्रतिक्रिया के लिए भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति जिम्मेदार है। उन्होंने कहा, ‘इंडियन मुजाहिदीन की स्थापना के पीछे 2002 के दंगे वजह है। अगर वे अपनी सांप्रदायिक राजनीति छोड़ दें तो आईएम जैसे संगठन बनना बंद हो जाएंगे।’
अहमद ने आरोप लगाया, ‘देश में सांप्रदायिकता का मुख्य स्रोत आरएसएस और भाजपा हैं। जो लोग सांप्रदायिक राजनीति रोकना चाहते हैं, उन्हें भाजपा और संघ पर दबाव बनाना चाहिए।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गुजरात दंगे, आईएम का गठन, शकील अहमद, इंडियन मुजाहिदीन, 2002 Gujarat Riots, Indian Mujahideen, Congress Leader Shakeel Ahmed