विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2012

बाबरी विध्वंस के 20 साल पूरे, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

बाबरी विध्वंस के 20 साल पूरे, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
फैजाबाद: बाबरी मस्जिद ढहाये जाने की 20वीं बरसी के ठीक पहले अयोध्या और फैजाबाद में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है तथा कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को संभालने के लिए करीब 10 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

राज्य पुलिस, त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) और पीएसी के जवान सभी प्रमुख स्थानों पर तैनात किए गए हैं। इसके अलावा पीएसी की एक कंपनी 24 घंटे सरयू नदी की सुरक्षा कर रही है ताकि असामाजिक तत्वों को नदी के रास्ते आने से रोका जा सके।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कहा, हम दोनों ही समुदायों के जिम्मेदार और शांतिप्रिय लोगों के साथ संपर्क में हैं ताकि दोनों ही कस्बो में शांति बनाए रखी जा सके।

स्थानीय प्रशासन ने अयोध्या और फैजाबाद में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यस्था की है, जिसमें चार जोन, नौ सेक्टर और 14 उप-सेक्टर बनाए गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कार में बगल की सीट पर था इंजेक्‍शन... स्‍टेयरिंग सीट पर बॉडी, डॉक्‍टर का संदिग्‍ध हालत में शव मिला
बाबरी विध्वंस के 20 साल पूरे, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
कांग्रेस का शाही परिवार सबसे भ्रष्ट, हरियाणा को दामादों के हवाले किया... गोहना में बरसे पीएम मोदी
Next Article
कांग्रेस का शाही परिवार सबसे भ्रष्ट, हरियाणा को दामादों के हवाले किया... गोहना में बरसे पीएम मोदी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com