प्रतीकात्मक तस्वीर
दिसपुर:
असम राज्य के कई इलाकों में भूस्खलनों के चलते कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है. ज्यादातर मृतक दक्षिणी असम के तीन अलग-अलग जिलों में तीन अलग-अलग परिवारों से हैं. घटनाएं दक्षिणी असम के बराक घाटी क्षेत्र में हुईं.
इस क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही हैं. कछार जिले में सात, हैलाकांडी जिले में सात और करीमगंज जिले में 6 लोगों की मौत हुई है. हालांकि कई अन्य घायल हैं. फिलहाल बचाव दलों को घटनास्थल वाली जगहों पर भेज दिया गया है.
बताते चले कि इन इलाकों में बारिश के कारण हर साल भूस्खलन की घटनाएं होती रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं