विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2020

UP के बाद दिल्ली में भी COVID-19 के 20 हॉटस्पॉट सील, डोर-टु-डोर होगी ज़रूरी सामानों की सप्लाई

Delhi Corona News: उत्तर प्रदेश के बाद दिल्ली के भी 20 सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित इलाकों को सील कर दिया गया है.

UP के बाद दिल्ली में भी COVID-19 के 20 हॉटस्पॉट सील, डोर-टु-डोर होगी ज़रूरी सामानों की सप्लाई
Delhi Coronavirus News: दिल्ली में कोरोना के 20 सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों को किया गया सील.
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के बाद दिल्ली के भी 20 सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित इलाकों को सील कर दिया गया है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के 20 हॉटस्पॉट को सील किया गया. इन जगहों पर जरूरी सामानों को डोर टू डोर पहुंचाया जाएगा. इससे पहले केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में मास्क को भी अनिवार्य कर दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'चेहरे पर मास्क पहनने से कोरोना वायरस के प्रसार को काफी हद तक कम किया जा सकता है. इसलिए, यह फैसला लिया गया है कि घर से बाहर निकलने के लिए चेहरे पर मास्क अनिवार्य होंगे. क्लॉथ मास्क भी मान्य होंगे.

ये हैं दिल्ली के हॉटस्पॉट जिन्हें किया गया है सील

1. गांधी पार्क के आस-पास की पूरी गली,मालवीय नगर
2. गली नं 6, एल-1 संगम विहार
3. शाहजहानाबाद सोसाइटी, प्लॉट नं 1, सेक्टर 11,द्वारका
4. दिनपुर गांव
5. मरकज मस्जिद और निजामुद्दीन बस्ती
6. निजामुद्दीन पश्चिम (जी और डी ब्लॉक)
7. बी ब्लॉक जहांगीरपुरी
8. मकान नं 141 से मकान नं 180, गली नं 14, कल्याणपुरी
9. मनसारा अपार्टमेंट, वसुंधरा एनक्लेव
10. खिचड़ीपुर की तीन गलियां जिसमें मकान नं 5/387 खिचड़ीपुर शामिल है
11. गली नंबर 9, पांडव नगर
12. वर्धमान अपार्टमेंट, मयूर विहार, फेज-I, एक्सटेंशन
13. मयूरध्वज अपार्टमें, इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन, पटपड़गंज 
14. गली नंबर 4, मकान नं J- 3/115 (नगर डेयरी) से  मकान नं J- 3/108( अनार वाली मस्जिद चौक की तरफ), किशन कुंज एक्सटेंशन
15. गली नं 4, मकान नं J- 3/101 से मकान नं J - 3/107 किशन कुंज एक्सटेंशन
16. गली नं. 5, ए ब्लॉक (मकान नं A- 176 से A-189),पश्चिमी विनोद नगर
17. जे, के, एल और एच पॉकेट दिलशाद गार्डन 
18. जी, एच, जे ब्लॉक पुरानी सीमापुरी
19. एफ-70 से 90 ब्लॉक दिलशाद कॉलोनी
20. प्रताप खंड,झिलमिल कॉलोनी

इससे पहले यूपी की योगी सरकार ने आज ही कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच राज्य के सबसे ज्यादा प्रभावित वाले 15 जिलों के 104 हॉटस्पॉट को पूरी तरह से सील कर दिया है. इस दौरान  किसी भी तरह की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी और कर्फ्यू जैसा माहौल रहेगा. हॉटस्पॉट उन इलाकों को कहते हैं जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आते हैं. योगी सरकार ने ऐसे ही हॉटस्पॉट में पाबंदी लगाने का ऐलान किया है. यूपी के इन जिलों में यह सीलिंग 15 अप्रैल की सुबह तक जारी रहेगी.  इसके साथ-साथ सरकार ने इन 15 जिलों में बिना मास्क के घर से निकलने पर भी रोक लगा दी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: