
10 साल की बच्ची का पटना मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दोनों वारदातें मोतीहारी जिले के पास की हैं
एक की शिकार 10 साल की बच्ची
पुलिस पर देर से कार्यवाही करने का आरोप
केस वापिस लेने के लिए दबाव
लड़की के भाई का कहना है 'उन्होंने उसका अपहरण किया और उसके साथ बलात्कार किया। जब वह चिल्लाने लगी तो उसकी गर्दन पर चाकू रख दिया गया।' भाई ने आरोप लगाया कि उनके परिवार पर केस वापिस लेने के लिए दबाव डाला जा रहा है। वह कहते हैं 'हम गरीब लोग हैं। उन्होंने कहा कि अगर हम केस वापिस नहीं लेंगे तो वो हमें शूट कर देंगे।'
पुलिस पर भी बच्ची पर हुए इस हमले पर तुरंत कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया जा रहा है। वहीं मोतीहारी के एक दूसरे हिस्से में 17 साल की लड़की के साथ बंदूक की नोक पर कथित तौर पर शारीरिक शोषण किया गया है। परिवार का आरोप है कि उनकी बेटी का लकड़ी की छड़ी से उत्पीड़न किया गया है लेकिन पुलिस का कहना है कि पीड़ित के साथ बलात्कार नहीं हुआ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल, बिहार में अपराध, बलात्कार का मामला, यौन उत्पीड़न, Patna Medical College And Hospital, Crime In Bihar, Rape Cases, Women Exploitation, Sexual Assault